हिमाचल
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयुर्वेद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | November 23, 2024 04:34 PM
मंडी,
उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित की गई।
बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 लाख 58 हजार रुपये का बजट अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि रोगियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अस्पताल में रोगियों के लिए पंचकर्म, क्षारसूत्र, कपिंग, अग्नि कर्म, मर्म चिकित्सा, रक्त मोक्षण तथा योगा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने लोगों का भी आह्वान किया कि इन आयर्वेदिक सुविधाओं का जरूर लाभ उठाएं।
बैठक में विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा । उन्होंने अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।
आयुर्वेदिक अस्पताल मंडी की प्रभारी तथा रोगी कल्याण समिति की सदस्य सचिव डॉ0 मनुबाला गौतम ने रोगी कल्याण समिति के तहत चलाई जा रही योजनाओं, इनके माध्यम से रोगियों को गत वर्ष उपलब्ध करवाई गई सेवाओं तथा गत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया, साथ ही इस वर्ष दी जा रही सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी प्रदान दी।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी जी0सी0 पाठक, उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, विजय कुमार, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के सचिव ओ.पी.भाटिया,मुख्य आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी अशोक कुमार, डॉ0 पबनेश, डॉ0 यशवंत ठाकुर सहित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य शामिल थे।
000
-
-